Superstar Singer: 11 साल के बच्चे की आवाज सुन नेहा कक्कड़ की आंखों में आए आंसू, बोलीं- मैं कभी ऐसा नहीं गा सकती
Thursday, Aug 18, 2022-05:08 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं, जो अपनी मधुर आवाज से सबको मदहोश कर देती हैं, लेकिन हाल ही में नेहा सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' में एक बच्चे की सिंगिंग देख रो पड़ी और कहा कि मैं कभी ऐसा गा नहीं सकती। सिंगर कंटेस्टेंट की ही सिंगिंग की फैन हो गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचेंगी। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शो में 11 साल के कंटेस्टेंट मणि ने नेहा कक्कड़ के सामने उनका हिट सॉन्ग 'माही वे' गाया और उसकी मधुर आवाज सुन नेहा को रोना आ गया। वह अपनी सीट पर फूट फूटकर रोने लगीं और कहा- मैंने ये गाना हजारों कंसर्ट में परफॉर्म किया है। मैं कभी ऐसा नहीं गा सकती जैसा आपने आज गया है। इसके बाद नेहा ने मणि को गले लगा लेती हैं।
बता दें, सुपरस्टार सिंगर 2 शो का ये स्पेशल स्पेशल एपिसोड को शनिवार-रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।