जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दखल देने से किया इनकार

Monday, Sep 22, 2025-04:11 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर कानूनी मुश्किलों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। इसी बीच जैकलीन को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनका ये केस रद्द करने की याचिका खारिज करते हुए दखल देने से इनकार किया है।

 

दरअसल, पहले जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने और ईडी की रिपोर्ट को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी यह याचिका 3 जुलाई को खारिज कर दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

 

जैकलीन ने दी थी ये दलीलें

'लाइव लॉ' की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी याचिका में जैकलीन ने कहा था कि ईडी की ECIR रिपोर्ट और सप्लीमेंट्री शिकायत में उन्हें 10वें आरोपी के रूप में गलत तरीके से जोड़ा गया है। ईडी की ओर से पेश सबूतों में यह स्पष्ट है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। खुद ईडी ने माना है कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने ही सुकेश चंद्रशेखर को फोन और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिनका इस्तेमाल उसने कथित रूप से फिल्मी हस्तियों को ठगने के लिए किया। जैकलीन को इस मामले में प्रॉसीक्यूशन के गवाह के रूप में पेश किया गया था, इसलिए उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही उचित नहीं है।

उनका यह भी कहना था कि यदि उन्हें गवाह बनाया गया है, तो उन पर मुकदमा चलाना कानून के खिलाफ है।

 

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की बेंच में न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह शामिल थे। जैकलीन की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने दलीलें पेश कीं। लेकिन कोर्ट ने साफ कहा कि इस स्तर पर वह मामले में कोई दखल नहीं देंगे। 
बेंच ने रोहतगी से कहा: “हम इस लेवल पर इसमें कोई दखल नहीं करेंगे।”

इस तरह जैकलीन की वह याचिका भी खारिज हो गई, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने की गुजारिश की थी।

बढ़ीं जैकलीन की परेशानियां

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साफ है कि जैकलीन फर्नांडिस को अब कानूनी लड़ाई का सामना करना होगा। ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे तोहफे दिए थे। यही वजह है कि जांच एजेंसी ने उन्हें आरोपी सूची में शामिल किया था।


 

 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News