दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के प्रति जैकलीन ने दिखाई दरियादिली, सर्जरी का उठाया सारा खर्च

Wednesday, Sep 10, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इंडस्ट्री की जितनी बोल्ड एंड शानदार एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वो बड़े दिल वाली भी हैं। उन्हें अक्सर कई मौकों पर बेजुबानों और पीड़ितों के प्रति बड़प्पन दिखाते देखा गया है। वहीं, हाल ही में जैकलीन एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। एक्ट्रेस से इस बच्चे की ये हालत देखी नहीं गई और उन्होंने उसकी सर्जरी का सारा खर्च उठाने की जिम्मेदारी खद पर ले ली। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के साथ जैकलीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस बड़प्पन की खूब तारीफ कर रहे हैं।


PunjabKesaric

 

दरअसल, समाजसेवी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हुसैन मंसूरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे से मिल रही हैं। वो इस बच्चे के साथ खूब प्यार-दुलार करती दिखती हैं, उसके हाथों को चूमती है। इस दौरान वो बच्चे के परिवारवालों के साथ भी बातचीत करती दिख रही हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hussain Mansuri (@iamhussainmansuri)


इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जैकलीन फर्नांडिस जी, उनकी सर्जरी का ध्यान रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप बहुत ही नेक दिल हैं, अच्छे की उम्मीद है। इस बच्चे के लिए दुआ करें।’


PunjabKesari

 

इस वीडियो को जैकलीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद हुसैन भाई। आइए हम सभी मोहम्मद और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।’

PunjabKesari

 

आखिर किस बीमारी से पीड़ित है बच्चा?
वीडियो में दिख रहा बच्चा हाइड्रोसिफलस नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इसमें मस्तिष्क में पानी भर जाता है, जिससे सिर बड़ा हो जाता है।

 
जैकलीन फर्नांडिस का काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस आखिरी बार अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था। वहीं, अब वह जल्द ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, दिशा पटानी और अन्य के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News