शादी के 2 महीने बाद सूट-साड़ी छोड़ संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं सुरभि ज्योति,पूल में यूं दिए दिलकश पोज
Wednesday, Dec 18, 2024-02:46 PM (IST)
शादी के 2 महीने बाद सूट-साड़ी छोड़ संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं सुरभि ज्योति,पूल में यूं दिए दिलकश पोज
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्तूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की। जिम कॉर्बेट में हुई शादी में उनके परिवार के साथ ही करीबी दोस्त भी शामिल हुए। जहां लाल लहंगे में दुल्हन बनी सुरभि दिल जीत गईं लेकिन, अब 2 महीने बाद ही सुरभि संस्कारी बहू से बेब बन गई हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
दरअसल, सुरभि मालदीव में पति सुमित के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
जहां से उनके कई सारे लुक्स सामने आए तो बिकिनी पहन हसीना कहर बरपा गईं। नई नवेली बहुरानी के इस कातिलाना अंदाज से किसी की नजरें नहीं हटीं।
36 की सुरभि ब्लैक कलर की बिकिनी पहन कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। सुरभि की प्लंजिंग नेकलाइन वाली बिकिनी के बैक में नॉट से बो बनाने वाले स्टाइल दिया है जो लुक में और भी ग्लैमर का तड़का लगा रहा है।
वहीं बिकिनी शॉर्ट्स भी कमाल की लगीं।इस बिकिनी में हसीना का परफेक्ट फिगर और टोन्ड बॉडीब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट हो रही है।
अपने इस लुक को सुरभि ने मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ पूरा किया। उन्होंने गोल्ड चेन, रिंग और छोटी-छोटी बालियां पहनी, तो पिंक लिप्स के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टीशन करके खुले छोड़ा। सनकिस्ड तस्वीरों में फेस पर अलग ही चमक दिखी।