शादी के 2 महीने बाद सूट-साड़ी छोड़ संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं सुरभि ज्योति,पूल में यूं दिए दिलकश पोज

Wednesday, Dec 18, 2024-02:46 PM (IST)


शादी के 2 महीने बाद सूट-साड़ी छोड़ संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं सुरभि ज्योति,पूल में यूं दिए दिलकश पोज

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्तूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की। जिम कॉर्बेट में हुई शादी में उनके परिवार के साथ ही करीबी दोस्त भी शामिल हुए। जहां लाल लहंगे में दुल्हन बनी सुरभि दिल जीत गईं लेकिन, अब 2 महीने बाद ही सुरभि संस्कारी बहू से बेब बन गई हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

PunjabKesari

दरअसल, सुरभि मालदीव में पति सुमित के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

PunjabKesari

 

जहां से उनके कई सारे लुक्स सामने आए तो बिकिनी पहन हसीना कहर बरपा गईं। नई नवेली बहुरानी के इस कातिलाना अंदाज से किसी की नजरें नहीं हटीं।

PunjabKesari

36 की सुरभि ब्लैक कलर की बिकिनी पहन कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। सुरभि की प्लंजिंग नेकलाइन वाली बिकिनी के बैक में नॉट से बो बनाने वाले स्टाइल दिया है जो लुक में और भी ग्लैमर का तड़का लगा रहा है।

PunjabKesari

वहीं बिकिनी शॉर्ट्स भी कमाल की लगीं।इस बिकिनी में हसीना का परफेक्ट फिगर और टोन्ड बॉडीब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट हो रही है।

PunjabKesari
अपने इस लुक को सुरभि ने मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ पूरा किया। उन्होंने गोल्ड चेन, रिंग और छोटी-छोटी बालियां पहनी, तो पिंक लिप्स के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टीशन करके खुले छोड़ा। सनकिस्ड तस्वीरों में फेस पर अलग ही चमक दिखी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News