यूजर ने सुष्मिता की बेटी से पूछा-''तुम्हारी असली मां कौन है'',रेनी बोली-''मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं और यही सच है''
Saturday, Feb 20, 2021-12:37 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन दो लड़कियों, रेनी और अलिसाह के लिए एक सिंगल मदर हैं। सुष्मिता ने 2000 में रेनी को गोद लिया था। वहीं 2010 में उन्होंने अलिसाह को गोद लिया।
सुष्मिता अक्सर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं सुष्मिता की बड़ी बेटी रेनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रेनी भले ही बॉलीवुड में पैर जमाने की तैयारी में हैं लेकिन लोगों के बीच अभी से पॉप्युलर हैं।
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्रराम पर 'Ask Me' सेशन किया। इसमें उनसे रिलेशनशिप से लेकर उनकी असली मां तक के बारे में कई सवाल पूछे गए,जिसके उन्होंने काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिए हैं।इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन आंसर सेशन में उनसे एक फॉलोअर ने उनसे पूछा-'आपकी असली मां कौन है। वैसे ही जाने के लिए पूछा है। हम सबको पता है सुष मैम बहुत अच्छे हैं।' इस पर रेनी ने बहुत प्यारा जवाब दिया जिसने सबका दिल जीत लिया। रेनी ने कहा-'मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं। यही सच है।'
इसके अलावा रेनी ने यह भी बताया कि वह हर दिन अपनी मां से सीख रही हैं। सुष्मिता का इंडिपेंडेंट और सेल्फ-मेड होना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और वह उनसे यही सीख रही हैं। रेनी से रिलेशनशिप स्टेटस पर पर भी बात की जब फॉलोअर ने पूछा- 'क्या वह सिंगल हैं?'
इस पर उन्होंने जवाब दिया, इस वक्त अपने करियर और कॉलेज पर फोकस कर रही हूं, अभी मेरा रिलेशनशिप स्टेटस यही है।बता दें कि रेनी शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' में आ चुकी हैं। इसमें उनको काफी तारीफ मिली थी।