Video: सास को जबरदस्ती अगवा कर साथ लाईं स्वरा भास्कर, कैमरे के सामने उड़ाया मजाक

Tuesday, Sep 02, 2025-01:01 PM (IST)

मुंंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा वह अक्सर शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में स्वरा अपनी सास कैसर जहां का मजाकिया अंदाज में परिचय करवा रही हैं। स्वरा कैमरे की तरफ देखकर कहती हैं: "ये हैं मेरी सास, कैसर जहां... नाम सुनते ही लगता है जैसे कोई मुगल रानी हों।"

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

फिर स्वरा हंसते हुए कहती हैं-"मैं इनको शूट पर जबरदस्ती ले आई हूं, जैसे अगवा करके लाईं हूं।"

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

सास ने शादी को लेकर क्या कहा?

वीडियो में स्वरा की सास ने बताया कि जब उनके बेटे फहद ने स्वरा से शादी की बात की, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी। उन्होंने कहा: "जब फहद ने कहा कि वो स्वरा से शादी करना चाहता है, तो मैंने कहा – तेरी मर्जी, वही मेरी मर्जी।"

बता दें, स्वरा एक हिंदू हैं और उन्होंने मुस्लिम नेता फहद अहमद से शादी की है। वह दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले और सहज नजर आते हैं।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News