माहिरा को बांहों में भर एल्विश यादव ने लड़ाया इश्क,उड़ी अफेयर्स की खबरें तो बोले-''सीरियस मत हो..''

Saturday, Aug 30, 2025-12:08 PM (IST)

मुंबई: रियलिटी टीवी स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों  हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म ' एक दीवाने की दीवानियत ' के गाने 'दीवानियत' को रीक्रिएट करते नजर आए।

PunjabKesari

 

 एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वे और माहिरा शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे बगीचे में रोमांटिक सैर करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

वे माहिरा को एक फूल भी देते नजर आए और उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी। लुक की बात करें तो एल्विश ग्रे कुर्ते में नजर आए, जबकि माहिरा ने लाल एथनिक सूट पहना था।

PunjabKesari

 

फैन्स का ध्यान एल्विश के कैप्शन ने खींचा जिसमें उन्होंने खुद को 'रोमांटिक राव साहब' कहा। इस वीडियो के बाद उनके रोमांस की अफवाहें उड़ीं। एल्विश और माहिरा के फैंस सोचने लगे कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं। एल्विश ने अब सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी।

PunjabKesari

 

एल्विश यादव ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने सीधे तौर पर वीडियो के बारे में नहीं लिखा लेकिन उन्होंने लिखा- 'प्रमोशनल रील है दोस्तों इतना सीरियस मत हुआ करो।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव को आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा विनर बने थे। इससे पहले उन्हें रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' में एक गैंग लीडर के रूप में देखा गया था जहां उनके गैंग के सदस्य गुल्लू विनर बने थे।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News