1 साल की हुईं स्वरा की बेटी: व्हाइट थीम पार्टी..टू टियर पिंक केक..शानदार अंदाज से एक्ट्रेस ने मनाया लाडली का बर्थडे
Tuesday, Sep 24, 2024-03:46 PM (IST)
मुंबई: स्वरा भास्कर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेसे में से एक हैं। स्वरा ने पूर्व छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी की है। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम राबिया है जो 1 साल की हो गई है। लाडली के बर्थडे पर कपल ने शानदार पार्टी होस्ट की जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के बर्थडे पर पिंक और ब्लू कलर के बैलून के साथ खूबसूरत डेकोरेशन करवाई थी। कपल ने अपनी लाडली के लिए व्हाइट और पिंक थीम वाली पार्टी होस्ट की थी।
तस्वीर में स्वरा और उनके पति अपने अपनी नन्ही प्रिंसेस राबिया के साथ एनिमल और डॉल की डेकोरेशन वाले टू टियर पिंक कलर के केक पर लगी कैंडल बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में स्वरा अपनी बिटिया को गोद में लिए दिख रही हैं। लुक की बात करें तो राबिया पिंक फ्राॅक में बेहद प्यारी लग रही हैं।
वहीं स्वरा व्हाइट कलर के आउटफिटमें स्टनिंग दिखीं। उन्होंने बालों जूड़े में बांधा हुआ था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था। स्वरा ने तस्वीर में अपनी बेटी के चेहरे को हार्ट इमोजी से कवर भी किया है।
एक तस्वीर में स्वरा की बेटी के बर्थडे में शामिल होने आए बच्चे ट्रेन की सवारी एंजॉय करते दिख रहे हैं।
इस तस्वीर में स्वरा की बेटी राबिया टॉय कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं हालांकि एक्ट्रेस ने हर तस्वीर में बेटी के चेहरे को फ्लावर इमोजी से छिपाया हुआ है।
बेटी के पहले बर्थडे की तस्वीर शेयर करते हुए स्वरा ने प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने अपनी बेटी को अपना दिल बताया और लिखा-'हमारा दिल आज एक साल का हो गया।'
बता दें कि स्वरा 'वीरे दी वेडिंग' तनु वेड्स मनु,शीर कोरमा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। स्वरा भास्कर इस फिल्म इंडस्ट्री और देश में होने वाले अहम मुद्दों पर हमेशा अपनी राय भी शेयर करने के लिए जानी जाती हैं, जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में आ जाती हैं।
एक्ट्रेस ने फरवरी 2023 में फहद से शादी की थी और सितंबर 2023 में कपल ने अपनी बेटी राबिया का वेलकम किया था।
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वीरे दी वेडिंग में 'साक्षी सोनी' से लेकर शीर कोरमा में 'रुखसार सिद्दीकी' तक, स्वरा हमेशा फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने से कभी नहीं कतराती हैं. साथ ही एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री और देश में होने वाले अहम मुद्दों पर हमेशा अपनी राय भी शेयर करने के लिए जानी जाती हैं, जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में आ जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पूर्व छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी की है. इस जोड़े की