Swiggy Driver ने इस एक्ट्रेस की कार को मारी जोरदार टक्कर, फिर हुआ फरार
Saturday, Mar 08, 2025-06:47 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। उन्होंने एक फूड डिलीवरी ऐप स्विगी को लेकर शिकायत की है।
स्विगी डिलीवरी बॉय पर भड़कीं सोफी
सोफी चौधरी ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- '@Swiggy @SwiggyCares, आपके एक डिलीवरी राइडर ने मेरी कार को टक्कर मारी और भाग गया। यह घटना दोपहर 1:15 बजे हुई और पूरी तरह से उसकी गलती थी। यह सही नहीं है कि वो बिना कुछ कहे भाग निकला।'
स्विगी ने दिया जवाब
सोफी ने आगे लिखा, 'मैं स्विगी की रेगुलर कस्टमर हूं, लेकिन क्या आपके लोग सड़क पर ऐसा करते हैं?' उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, स्विगी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई।
@Swiggy @SwiggyCares one of your riders has hit my car badly and run away at 1.15pm right here on my road in khar west . It’s completely his fault and it’s absolutely disgusting that he just ran off!! I’m a regular Swiggy customer but is this what your guys do on the road??!!!!!
— Sophie C (@Sophie_Choudry) March 7, 2025
स्विगी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हैलो सोफी, हमें इस घटना का बेहद अफसोस है और हम समझ सकते हैं कि यह आपके लिए कितना कष्टदायक होगा। सुरक्षा और जवाबदेही हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कृपया हमें DM में डिटेल्स भेजें, ताकि हम इस मामले को देख सकें।'
सोफी चौधरी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोफी चौधरी आखिरी बार 'लव, सेक्स और धोखा 2' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। इसके अलावा, वह एक रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। बीते साल उन्होंने 'लिप्स' नाम के गाने में एक्टिंग की थी, जिसे उन्होंने खुद गाया भी था।