सीक्रेट नहीं, प्राइवेट थी वेडिंग..गुपचुप शादी पर दुल्हनिया तापसी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ''फोटोज भी नहीं करूंगी पोस्ट''

Wednesday, Apr 10, 2024-12:03 PM (IST)

मुंबई: इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बीते कई दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा था कि तापसी ने 22 मार्च को बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी की, लेकिन अपनी जिंगदी के इन खूबसूरत पलों को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा। अब तापसी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि वो सीक्रेट वेडिंग नहीं थी, बल्कि प्राइवेट थी। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी वेडिंग को लेकर 'पब्लिक स्क्रूटनी' हो।

PunjabKesari


एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा-'मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को इस तरह की जांच के दायरे में लाना चाहती हूं या नहीं। इसके लिए मैंने साइनअप किया है, मेरे पार्टनर या शादी में शामिल लोगों ने नहीं।'

PunjabKesari


तापसी ने आगे कहा- 'इसीलिए मैंने इसे अपने तक ही सीमित रखा है। मेरा इरादा इसे गुप्त रखने का कभी नहीं था। मैं बस इसे पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थी क्योंकि तब मुझे इस बात की चिंता होने लगेगी कि इसे कैसे समझा जाएगा।'

 

PunjabKesari

तापसी ने ये भी बताया कि उनका अपनी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने का इरादा नहीं है। हालांकि उनकी शादी का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फैन अकाउंट से शेयर किया जा चुका है। 'डंकी' एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी किसी भी रिलीज की कोई प्लानिंग नहीं है और मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हूं। मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे वो मेरे लिए वहां रहना चाहते थे ना कि जज करने के लिए। इसलिए मैं काफी रिलैक्स्ड थी।'

PunjabKesari


तापसी और Mathias साल 2013 में दोस्त बने थे। वक्त के साथ इनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी। दोनों ने 22 मार्च को उदयपुर में धूमधाम से शादी की।

अब अपनी शादी कंफर्म कर के तापसी ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News