''मेरे पर चढ़िए मत, आप मुझे डरा रहे.. पैपराजी पर फिर भड़कीं तापसी पन्नू, वीडियो वायरल

Friday, Aug 09, 2024-12:40 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू का गुस्सैल अंदाज किसी से छिपा नही हैं। वह जरा सी भी अटपटी बात पर जल्दी चिढ़ जाती हैं और अपना गुस्सा निकाल देती हैं। उन्हें कई बार पैपराजी पर उनकी हरकतों के लिए भड़कते हुए देखा गया है। अब हाल ही में एक बार फिर पैपराजी को तापसी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फोटो के लिए पीछे पड़े फोटोग्राफर्स पर बरसती तापसी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


दरअसल, तापसी पन्नू हाल ही में एक इवेंट में पहुंची, जहां से बाहर निकलते वक्त पैपराजी फोटो के लिए उनके पीछे आ गए और होड़ मच गई। ये देखकर तापसी को गुस्सा आ गया और वह अपना आपा खो बैठीं। इस दौरान वह कहती हुई दिखीं कि- 'मेरे पर चढ़िए मत, आप ऐसा कर के मुझे डरा रहे हैं।' इसके बाद वहां मौजूद फोटोग्राफर कहने लगे कि मैम को साॅरी बोल दे। ये सुनकर वो पैप्स एक्ट्रेस को साॅरी बोलने लग जाता है। अब तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।  

 

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)


काम की बात करें तो तापसी पन्नू इस वक्त अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है और आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म को कनिका ढिल्लों और शिव चानना ने को-प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 'हसीन दिलरुबा' साल 2021 में रिलीज हुआ था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News