ऑटो में घूमने पर निकलीं तापसी पन्नू, कैमरा देख छुपाने लगीं मुंह, बोलीं-''मत करो...
Wednesday, May 15, 2024-09:42 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को हमेशा अलग रखती हैं। इतना ही नहीं वह जब भी कहीं स्पाॅट होती हैं तो पैपराजी से बचती हैं। तापसी पन्नू पैपराजी के साथ बेहद कम घुलती-मिलती हैं। यही वजह है कि हाल ही में जब उन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद करना चाहा तो वह अपना मुंह छिपाती दिखीं।
दरअसल, बीती रात तापसी ड़ी छोड़कर अपनी फ्रेंड संग ऑटो से मुंबई की सैर पर निकलीं। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें देख लिया। तापसी को अंदाजा नहीं था कि पैपराजी उन्हें वहां भी ढूंढ लेंगे। इसलिए जब तापसी पन्नू ने मीडिया को देखा तो अपना मुंह छिपाने लगीं और बोलीं-भागो मत एक्सीडेंट हो जाएगा। तापसी बोलती हैं- 'अरे भाई साहब आप क्या कर रहे हो?' पपाराजी उन्हें फॉलो करना नहीं छोड़ते और फोटो क्लिक करते रहते हैं, जिस पर तापसी फिर कहती हैं- 'अरे मत करो, एक्सीडेंट हो जाएगा।'
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थीं। एक्ट्रेस की बकेट लिस्ट में अब वो लड़की है कहां?, फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में शामिल हैं।
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू इस समय अपनी सीक्रेट मैरिज को लेकर चर्चा में हैं। तापसी ने मार्च महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ सीक्रेट मैरिज की थी। उन्होंने अपनी शादी के फंक्शन को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा था। हालांकि जब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तब उन्होंने गुपचुप मैरिज की बात को एक्सेप्ट किया था