तमिलनाडु चुनावों में साइकिल से वोट डालने पहुंचे थलापति विजय,एक्टर सूर्या ने भी पिता और छोटे भाई के साथ डाला वोट
Tuesday, Apr 06, 2021-02:20 PM (IST)
मुंबई: 6 अप्रैल मंगलवार को तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी परिवार संग वोट डालने पहुंचे। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे हैं। चलिए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...
मास्टर विजय ने भी सुबह जल्दी वोट डाला। खास बात ये रही कि वोट डालने के लिए मास्टर विजय अपनी साइकलि से पहुंचे ।उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। फैंस को विजय का ये अंदाज काफी पसंद आया है।
अजित
तमिल एक्टर अजित भी सुबह-सुबह पत्नी शालिनी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
सूर्या
एक्टर सूर्या पिता पिता शिवकुमार और छोटे भाई कार्ति के साथ आए। इस दौरान उन्होंने पिता और भाई के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और उसके बाद वोट डाला।
शिवा कार्तिकेयन
तमिल एक्टर शिवा कार्तिकेयन ने गुड शैपर्ड स्कूल में वोट डाला।
रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज में डाला वोट। इस दौरान वह सफेद कुर्ते में नजर आए।
कमल हासन
साउथ सुपरस्टार और नेता कमल हासन अपनी दोनों बेटियों र श्रुति हासन और अक्षरा हासन के साथ वोट डालने पहुंचे। तीनों ने चेन्नई की चेन्नई हाई स्कूल में वोट डाला। इस दौरान तीनों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंताजर कर रहे थे।