Breakup: तारा सुतारिया ने तोड़ा बॉयफ्रेंड आदर जैन से रिश्ता! कई दिनों से कार्तिक आर्यन से जुड़ रहा नाम
Tuesday, Nov 07, 2023-10:44 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तारा सुतारिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर एक्टर आदर जैन संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, अब हाल ही में उन्होंने एक्टर संग अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है। साथ ही यह भी बताया कि वह हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे।
हाल ही में जब तारा सुतारिया से डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं। तारा सुतारिया के इस स्टेटमेंट से साफ हो गया है कि तारा और आदर का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई।
वहीं, पिछले कुछ दिनों से तारा का नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जा रहा था। वहीं अब उऩ्होंने मीडिया को यह बयान देकर सभी डेटिंग रूमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
बता दें, तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर तो सुर्खियों में हैं।