प्लाजो सूट में गजब दिखीं तारा सुतारिया, खूबसूरती देख फैंस हुए कायल

Saturday, Oct 19, 2019-10:40 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इंडस्ट्री की हाॅट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तारा ने अपनी दमदार एक्टिंग और फैशन से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

डेब्यू से पहले ही तारा काफी फेमस हो गई थी। हाल ही में तारा की कुछ तस्वीरों सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में तारा ब्लैक एंड गोल्डन कलर के सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स और झुमके उनके लुक को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स पेयर किए हैं। मीडिया पर नजर पड़ते ही तारा ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

तारा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

काम की बात करें तो तारा ने बाॅलीवुड में आने से पहले कई डिज़नी शो में काम किया है। वह 'द सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर', 'बिग बड़ा बूम', ओए जस्सी जैसी कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

अपकमिंग प्रोजैक्टस की बात करें तो तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज हो रही हैं।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

इसके अलावा वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ तेलगू फिल्म RX 100 के रीमेक में नजर आएंगी।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture

इस फिल्म का नाम 'तड़प' है। अहान इस फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे।

PunjabKesari,tara sutaria image, tara sutaria photo, tara sutaria picture


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News