अलका याग्निक का जबरा फैन था कुख्यात आंतकी लादेन! सिंगर ने किया रिएक्ट, बोलीं- ये अच्छा है कि उसे मेरे गाने..
Tuesday, Mar 18, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई. अलका याग्निक बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने-माने सिंगर्स में शुमार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के हिट सॉन्ग्स गाए हैं और अपनी जादुई आवाज से लोगों का हमेशा दिल जीता है। सिंगर की देश दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो अक्सर उन पर प्यार लुटाती रहती है। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि कुख्यात आंतकी ओसामा बिन लादेन भी अलका याग्निक के गानों का फैन था। अब हाल ही में इसे लेकर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, हाल ही में अनु रंजन के साथ एक इंटरव्यू में अलका याग्निक से पूछा गया कि सीआईए ने कुमार शानू, आपके और उदित नारायण के हिंदी सिनेमा के दिए गानों को खंगाला था और इतना कुख्यात आंतकी आपके गानों का फैन था। इस पर आपका क्या कहना है? इस पर जवाब देते हुए अलका ने कहा कि क्या ये मेरी गलती है?
सिंगर ने कहा कि ओसामा बिन लादेन जैसा भी है, जो भी है, उसके अंदर एक छोटा कलाकार होगा कहीं और ये अच्छा है कि उसे मेरे गाने पसंद आए, है ना?
इतना ही नहीं बल्कि अपने इस इंटरव्यू में अलका ने बताया कि इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स की वजह से उनसे कई गाने छीन लिए गए।
रिपोर्ट्स की मानें तो ओसामा बिन लादेन का लैपटॉप एजेंसी ने चैक किया गया था और उस दौरान उसके लैपटॉप में हिंदी गाने मिले थे, जिनकी जांच भी हुई थी।
बताया जाता है कि लादेन के लैपटॉप में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’ और फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और ‘जाने तमन्ना का’ ‘तू चांद है पूनम का’ जैसे गाने मिले थे।