''The Great Indian Kapil Show'' के तीसरे सीजन में कपिल की फीस रही सबसे ज्यादा, सुनील और अर्चना को मिल रही है ये रकम
Friday, Feb 14, 2025-03:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_24_039005333kapilsharma.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो 'कपिल शर्मा शो' के जरिए बहुत लोकप्रियता हासिल की है। यह शो न सिर्फ टीवी पर, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी जबरदस्त हिट हो चुका है। इसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और हाल ही में तीसरे सीजन का एलान हुआ है। इस शो के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा बहुत बड़ी फीस ले रहे हैं। आइए जानते हैं इस शो में उनकी फीस और अन्य कलाकारों की फीस के बारे में।
कपिल शर्मा की फीस
कपिल शर्मा के शो में दर्शक एक बार फिर उन्हें और सुनील ग्रोवर को साथ देखकर खुश हैं। इस बार कपिल की फीस को लेकर खबरें आई हैं कि वह बहुत ज्यादा फीस ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा को शो के पांच एपिसोड के लिए करीब 26 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, यानी प्रति एपिसोड वह लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ले रहे हैं।
सुनील ग्रोवर की फीस
कपिल शर्मा के अलावा इस शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह भी शामिल हैं। हालांकि, इन सभी की फीस कपिल शर्मा की फीस के मुकाबले काफी कम है। सुनील ग्रोवर को दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है, और बहुत से लोग शो सिर्फ उनके कारण देखते हैं। हालांकि, फीस के मामले में उनका मुकाबला कपिल से नहीं हो सकता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील को प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये मिल रहे हैं, जो कि कपिल की फीस का पांचवां हिस्सा भी नहीं है।
अन्य कॉमेडियनों की फीस
इसके अलावा, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड लगभग 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। वहीं, कीकू शारदा को प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये मिलने की खबर है।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का तीसरी सीज़न नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ होगा।