पुलिस के हत्थे चढ़ा साउथ एक्ट्रेस पर अश्लील कमेंट करने वाला बिजनेसमैन,फेसबुक से रखता था नजर

Wednesday, Jan 08, 2025-03:44 PM (IST)

मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हनी रोज पर अश्लील कमेंट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बुधवार को एक बड़े बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

 

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार जूलरी के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनुर को वायनाड से हिरासत में लिया गया है। साउथ एक्ट्रेस हनी रोज की शिकायत के बाद उन पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।रविवार को हनी रोज ने फेसपुक पर एक पोस्ट में व्यक्ति के स्टॉक (नजर रखने, पीछा करने) और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया। 33 साल की एक्ट्रेस ने उस वक्त पहचान का खुलासा नहीं किया था।

PunjabKesari

 

ये मामला तब और बढ़ गया जब कई अन्य लोगों ने उनकी पोस्ट पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। इसके बाद एक्ट्रेस को पुलिस के पास जाना पड़ा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्ची सेंट्रल पुलिस ने इस शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से एक को हिरासत में ले लिया।

 

 

Honey Rose Varghese साउथ एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी एक्टिंग की है। इस लिस्ट में 2023 की एक्शन ड्रामा मूवी 'वीर सिम्हा रेड्डी' है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News