चलते शो में टास्क के दौरान आपस में भिड़ीं ये दो एक्ट्रेसेस, वायरल हुआ दोनों की बहस का वीडियो

Friday, Mar 21, 2025-06:24 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया इन दिनों एमटीवी के फेमस रियालिटी शो रोडीज में नजर आ रही हैं। हाल ही में रोडीज के नए सीजन का एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें इन दोनों एक्ट्रेस के बीच जोरदार भिड़ंत दिखाई दे रही है। इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

प्रोमो में दिखी रिया और नेहा की तगड़ी भिड़ंत

रोडीज के नए सीजन के प्रोमो में रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच एक जबरदस्त तकरार दिखाई दे रही है। इस प्रोमो में एक टास्क के दौरान नेहा रिया से कुछ कहने की कोशिश करती हैं, लेकिन रिया ने बिना कुछ सोचे-समझे नेहा को बुरी तरह से फटकार लगा दी। रिया ने कहा, 'मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती', और इसके बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ जाता है। इस हंगामे ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Buzzzooka Spotlight (@buzzzookaspotlight)

फैंस ने निकाले पुराने किस्से

रिया और नेहा की यह तकरार जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस ने भी दोनों के पुराने वीडियो और किस्सों को खंगालना शुरू कर दिया। जहां एक तरफ नेहा का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वह रोडीज शो में भी भड़कती हुई नजर आई थीं, वहीं रिया के कुछ पुराने वीडियोज भी फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन वीडियोज को देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

रोडीज शो का इतिहास और पैटर्न

रोडीज एक भारतीय रियालिटी शो है, जिसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी। इस शो का कॉन्सेप्ट निखिल जे अल्वा ने तैयार किया था। पहले सीजन को उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे सीजन के बाद यह शो पॉपुलर हो गया और आज भी यह शो रियालिटी शो की दुनिया में एक स्टार की तरह चमक रहा है। इस शो में देशभर से युवा हिस्सा लेते हैं और अपनी पर्सनालिटी को दुनिया के सामने लाने का मौका पाते हैं। शो में टास्क होते हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद कंटेस्टेंट्स को अपनी इमेज और टैंपर को कंट्रोल करने की भी चुनौती मिलती है। इसके अलावा इस शो में कई बॉलीवुड सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें आयुष्मान खुराना जैसे सुपरहिट अभिनेता भी शामिल हैं।

जल्द ही आएगा रोडीज डबल क्रॉस का प्रीमियर

रोडीज का नया सीजन रोडीज डबल क्रॉस जल्द ही प्रीमियर होने वाला है, और इस सीजन में रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के साथ-साथ कई और फेमस चेहरे भी नजर आएंगे। इस शो के फैंस को अब शो की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News