युजवेंद्र से 60 करोड़ की एलिमनी लेने की खबरों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह आपसी सहमति से था, इसलिए..
Thursday, Sep 25, 2025-05:02 PM (IST)

मुंबई. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी ने जितनी सुर्खियां नहीं बटोरीं, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा उनके तलाक को लेकर रही। दिसंबर 2024 से ही दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें सामने आने लगी थीं और आखिरकार मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक लेकर अलग हो गए। तलाक के बाद लगातार खबरें आईं कि धनश्री वर्मा ने चहल से अलग होने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है। सोशल मीडिया पर भी इन खबरों को लेकर जमकर चर्चा हुई। लेकिन अब पहली बार धनश्री ने इन दावों पर प्रतिक्रिया दी है।
धनश्री का बयान – 'एलिमनी ली ही नहीं'
राइज एंड फॉल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ बातचीत में धनश्री वर्मा ने एलिमनी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "आधिकारिक तौर पर लगभग एक साल हो गया है। यह जल्दी हुआ क्योंकि यह आपसी सहमति से था, इसलिए जब लोग एलिमनी की बात करते हैं तो यह गलत है। सिर्फ इसलिए कि मैं कुछ नहीं कह रही, आप कुछ भी कहते रहेंगे? मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि मैं सिर्फ उन लोगों को ही अपनी बात समझाऊं, जिनकी मुझे परवाह है। उन लोगों को समझाने में समय क्यों बर्बाद करें जो आपको जानते भी नहीं हैं?"
धनश्री वर्मा ने आगे कहा, "हम चार साल तक शादीशुदा रहे, उससे पहले हमने 6-7 महीने डेटिंग की थी। जब ऐसा होता है तो बुरा लगता है। इसकी कोई जरूरत नहीं थी। इनमें से कुछ भी सच नहीं है। मुझे यह सोचकर और भी बुरा लगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? कोई बात नहीं, मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगी, मैं इसी में विश्वास करती हूं। अब मुझे नहीं लगता कि मैं किसी से डेटिंग कर पाऊंगी।"
काम की बात करें तो धनश्री इन दिनों बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं।