नन्ही सी अदाकारा त्रिशा थोसर के राष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने पर कमल हासन ने दी बधाई, कहा- ''आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ डाला''

Friday, Sep 26, 2025-02:57 PM (IST)

मुंबई. दिल्ली में हाल ही में आयोजित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में छोटी सी अदाकारा त्रिशा थोसर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चाइल्ड आर्टिस्ट की इस जीत पर दिग्गज एक्टर कमल हासन ने हाल ही में खुशी जताई है। एक्टर ने त्रिशा को शाबाशी दी है कि नन्ही अदाकारा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  

 PunjabKesari
कमल हासन ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ''प्यारी त्रिशा थोसर मेरी तरफ से खूब बधाई आपको। आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि जब मुझे अपना पहला पुरस्कार मिला था, तब मैं छह साल का था। बहुत बढ़िया मैडम। अपनी बेमिसाल प्रतिभा पर काम करती रहिए। घर के बड़ों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई'।
 PunjabKesari
 
इसके अलावा, एक वीडियो में कमल हासन नन्ही त्रिशा को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके आगामी प्रोजेक्ट्स पर सवाल करते हैं। त्रिशा बड़ी मासूमियत से कमल हासन को जवाब देती हैं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करती हैं। 


पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया- 'कमल हासन ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड छह वर्ष की आयु में जीता था। वहीं, त्रिशा ने चार साल की उम्र में यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है'। 

बता दें, त्रिशा थोसर ने साल 2023 में आई फिल्म 'नाल 2' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 'नाल 2' एक मराठी फिल्म है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News