पहली बार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में काम करेंगे विक्रांत मैसी, बोले- डिजाइनर कपड़े, फैंसी चश्मे में दिखूंगा
Thursday, Sep 25, 2025-06:05 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्रांत मैसी को हाल ही 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला है, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस जीत के बाद हाल ही में उन्होंने अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया है, जिसमें वह प्रमुख भूमिका निभाने वाले हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पहला प्रोजेक्ट
विक्रांत मैसी ने बताया कि वह पहली बार करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह फिल्म ‘दोस्ताना 2’ है। विक्रांत ने कहा कि अब तक वह आम आदमी के किरदार में नजर आए हैं, लेकिन इस फिल्म में वह महंगे कपड़े, स्टाइलिश सनग्लासेस और ग्लैमर से भरे लुक में दिखाई देंगे।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह खबर पहले ही सबको पता चल गई है। मैं अपनी पहली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म कर रहा हूं। आप मुझे अच्छे डिजाइनर कपड़े और फैंसी सनग्लासेस पहने हुए देखेंगे। करण जौहर यह सुनिश्चित करेंगे कि मेरा लुक शानदार हो। शूटिंग यूरोप में हो रही है।”
फिल्म की बाकी कास्ट
विक्रांत ने आगे बताया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फेम लक्ष्य लालवानी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, फिल्म की मुख्य हीरोइन के बारे में उन्होंने कोई जानकारी शेयर नहीं की। ‘दोस्ताना 2’ में विक्रांत मैसी का अवतार उनके फैंस के लिए बिल्कुल नया और रोमांचक होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
2025 बना सान्या मल्होत्रा का साल, नेशनल अवॉर्ड्स से लेकर करण जौहर की ‘तुलसी कुमारी’ तक छाईं एक्ट्रेस
