100 दिनों बाद मुंबई वापस लौटीं ''उतरन'' फेम टीना, लॉकडाउन के चलते गोवा में फंस गईं थी एक्ट्रेस

Thursday, Jun 25, 2020-04:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते कई स्टार्स अपनी कर्मभूमि में फंस कर रह गए थे। लेकिन मई में कुछ रियायतें मिलने के बाद कई स्टार्स अपने-अपने घरों में लौट गए थे। लेकिन टीवी सीरियल उतरन फेम टीना दत्ता रियायतें मिलने के बावजूद भी घर नहीं पहुंच पाई थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो 100 दिनों बाद गोवा से अपने घर लौट गई हैं। 

PunjabKesari


हाल ही में टीना दत्ता  ने बात करते हुए बताया कि, मैं फाइनली 100 दिनों गोवा से मुंबई वापस लौट गई हैं। मुंबई से वहां का माहौल काफी बेहतर था। मैं गोवा में थी तो सर्वाइव कर पायी। अगर मुंबई में होती और मुझे क्वारंटीन होना पड़ता। मैं मुंबई में अकेली रहती हूं, तो मैं लॉकडाउन में एक कमरे में ही कैद रहती। वहां मुझे पता नही चला कि मेरे 100 दिन कैसे बीत गए। वहां मैने आशिका और उनके पति के साथ खूब मजे किए और योगा सीखा।

PunjabKesari


टीना ने बताया कि मैने फ्लाइट बुक करने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा न हो पाने के कारण फ्रेंड के साथ  कामर में आना पड़ा। गोवा से 12 घंटे का सफर कर आखिर मुंबई पहुंच  ही गई। 


 


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News