TMKOC के गुरुचरण सिंह को मिली बड़ी राहत, दोस्त भक्ति सोनी ने दिलवाई 13 लाख रुपये की ब्रांड डील

Tuesday, Jan 21, 2025-01:10 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टेलीविज़न शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेमस एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने खुद यह बात मानी थी कि वे फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं और उन पर काफी कर्जा है। अब उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर को एक नया काम मिल गया है, जिससे उनकी स्थिति में थोड़ी राहत आई है।

एक इंटरव्यू में भक्ति सोनी ने खुलासा किया, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पब्लिसिस्ट टीम ने गुरुचरण को कॉल किया था, लेकिन किसी ने भी यह नहीं पूछा कि क्या उन्हें फाइनेंशियल मदद की जरूरत है। सच तो यह है कि गुरुचरण को पैसे की मदद नहीं, बल्कि काम की जरूरत थी। और मैं उन्हें काम दिलवाने में सफल रही हूं।'

भक्ति ने आगे बताया कि गुरुचरण को 13 लाख रुपये की ब्रांड डील दिलवाने में मदद की। इसके बाद, उन्होंने अपना व्रत तोड़ने का फैसला किया और वे इस महीने के अंत तक मुंबई शूट के लिए आ रहे हैं।

इसके अलावा, भक्ति सोनी ने यह भी बताया कि गुरुचरण पर 1.2 करोड़ रुपये का कर्जा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस कठिन समय में गुरुचरण के परिवार से कोई भी मदद नहीं कर रहा है। भक्ति ने कहा, 'गुरुचरण के पिता के पास 55 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है, लेकिन दुख की बात है कि इस पर विवाद चल रहा है, क्योंकि किराएदार प्रॉपर्टी खाली नहीं कर रहे। अगर यह मामला हल हो जाए, तो प्रॉपर्टी बेची जा सकती है और गुरुचरण अपना कर्जा चुका सकते हैं।'

गुरुचरण सिंह ने लंबे समय तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम किया था, जहां वे गुरुचरण सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते थे, जो एक गैराज के मालिक थे। शो में उनके फन लविंग और सकारात्मक किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News