तृप्‍त‍ि डिमरी ने बताया ''एनिमल'' में कैसे शूट हुआ इंटि‍मेट सीन, बोलीं-''बुलबुल का रेप सीन काफी दर्दनाक था

Wednesday, Dec 13, 2023-02:03 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों हालिया रिलीज हुई एनिमल के बाद से सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने कई इंटीमेट सीन दिए है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। तृप्ति का कहना है कि इंटीमेट सीन के दौरान काफी कुछ व्यवस्था की थी। मगर 'बुलबुल' में रेप सीन था, जो बहुत ही ट्रॉमैटिक था।

 

तृप्ति डिमरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसे शूट करने से पहले बहुत सारी चर्चाएं हुई थीं। जिस दिन उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की, संदीप सर ने मुझे साफ कहा था, ‘अरे, यह वह सीन है जिसे मैं शूट करना चाहता हूं। मैं इसे इस तरह से देख रह हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह अश्लील नहीं होगा, इसे सलीके से शूट किया जाएगा। लेकिन मुझे आपके कम्फर्ट का भी सोचना है। इसलिए अगर आप सहज नहीं हैं, तो हम इसे करने का एक अलग तरीका सोचेंगे। लेकिन आपको मुझे ये बात ईमानदारी से बतानी होगी।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें संदीप रेड्डी की बात सोचने में समय लगा और अंत में उन्होंने हां कह दी। इंटरव्यू में बताया कि आखिरी बार उनको इस तरह के फैसले का सामना अपनी ओटीटी फिल्म 'बुलबुल' के दौरान करना पड़ा था। 'जब आप किसी प्रोजेक्ट को साइन करते हैं, तो आप यह समझकर करते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। बुलबुल में रेप सीन ज्यादा दर्दनाक था, मगर यह नहीं था। वहां उसे स्क्रीन पर दिखाने के लिए मुझे खुद को पीछे छोड़ना पड़ा। जब आप कोई फिल्म साइन करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अपना 100 प्रतिशत दें।'


तृप्ति ने बताया कि एनिमल मूवी के सेट पर वह सभी के साथ पहुंची थीं। उन्हें वहां बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करवाया गया। एक्ट्रेस के अनुसार, जब वो इंटिमेट सीन शूट किया गया तो उस दौरान सेट को बंद करवा दिया गया था। 'रणबीर ने सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं। जाहिर तौर पर हिचकी थी, मैं घबराई हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया।'


तृप्ति ने बताया, 'सेट पर सिर्फ चार लोग थे। मैं रणबीर, DOP, अमित रॉय और संदीप सर। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं कम्फर्टेबल स्पेस में हूं और अच्छा कर रही हूं, यहां तक कि मॉनिटर भी बंद कर दिए गए थे। हर चीज का ख्याल रखा गया था।मुझे बताया गया कि सेट बंद है और अगर मुझे रुकने की जरूरत महसूस हुई तो मैं कट भी कह सकती हूं। इससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस भी मिला।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News