दो युवकों ने बनाया कैटरीना कैफ के संगम स्नान का वीडियो, रवीना टंडन ने की कड़ी निंदा

Sunday, Mar 02, 2025-02:21 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में महाकुंभ गई थी, जहां उन्हें बेटी राशा थडानी के साथ देखा गया। इस दौरान कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में मौजूद थीं और उन्होंने संगम में स्नान किया था। कैटरीना के स्नान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कई लोगों ने रिकॉर्ड किया। अब, इन्हीं में से एक वीडियो पर रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया दी है।

कैटरीना कैफ का वायरल वीडियो

महाकुंभ के दौरान कैटरीना कैफ के स्नान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़के संगम में नहाते हुए सेल्फी वीडियो बना रहे हैं और मजाक में कहते हैं, 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है।' वीडियो में दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)

रवीना टंडन ने की निंदा

इस वीडियो को देखने के बाद रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट किया, 'ये बहुत ही घिनौना है। इस तरह के लोग उस पवित्र और शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर देते हैं, जो एक मीनिंगफुल मोमेंट होना चाहिए था।'

PunjabKesari

कैटरीना कैफ की भक्ति से खुश हुए फैंस

कैटरीना कैफ महाकुंभ में पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं। उन्होंने अपनी सास के साथ संगम स्नान किया, रात को गंगा आरती में भाग लिया और भजन भी गाए। फैंस को कैटरीना का यह भक्ति भाव बहुत पसंद आया। इससे पहले वह शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने गई थीं।

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ को हाल ही में फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था, जिसमें वह विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में थीं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इससे पहले वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आई थीं।

कैटरीना के महाकुंभ जाने और उनकी भक्ति में डूबी तस्वीरों ने जहां फैंस को प्रभावित किया, वहीं उनके वीडियो पर हो रहे फनी कमेंट्स और वायरल क्लिप्स ने एक नई बहस छेड़ दी है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News