वेबसीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे अली फज़ल, एक्शन सीक्वेंस की तैयारी के लिए ली जूजुत्सु की ट्रेनिंग

Thursday, May 22, 2025-03:14 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अली फज़ल ने इन दिनों वेबसीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वो खूब कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक्शन सीक्वेंस की तैयारी के लिए इटैलियन ब्लैक बेल्ट होल्डर उम्बर्टो बारबागालो से जूजुत्सु की ट्रेनिंग ली है।

PunjabKesari

 


राज और डीके की क्रिएटिव टीम के नेतृत्व में बन रही इस सीरीज़ की शूटिंग कुछ हफ्तों में मुंबई में फिर शुरू होने जा रही है। इस दौरान कई, ज़बरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए जाएंगे, जिनके लिए शारीरिक रूप से फिट और तैयार रहना बेहद जरूरी है। अली फज़ल ने इन सीन्स को रियलिस्टिक तरीके से करने के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया है। वह पिछले एक महीने से इटली के जाने-माने मार्शल आर्ट एक्सपर्ट और ब्लैक बेल्ट होल्डर उम्बर्टो बारबागालो के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं।


प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “अली शुरू से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि वह एक्शन सीन के लिए खुद को ठीक से ट्रेन करना चाहते हैं। वो बॉडी डबल पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे। इसी वजह से टीम ने उम्बर्टो को ट्रेनिंग के लिए बुलाया, जिससे अली सही तकनीक और स्टाइल के साथ तैयार हो सकें।” 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News