अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 41 साल, वीडियो शेयर कर सुनाई संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी

Monday, May 26, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अनुपम खेर पहचान के लिए आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं।  उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं और अपनी दमदार कलाकारी से फैंस का दिल जीता है। हालांकि, अब भी अनुपम फिल्मों में एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 41 साल पूरे कर लिए हैं।  इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने संघर्ष से लेकर अपनी सफलता को बयां करते नजर आ रहे हैं।

 


अनुपम खेर ने ‘सारांश’ से फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसमें 28 साल के एक्टर ने 65 साल के बुजुर्ग दुखी पिता की भूमिका निभाई थी। अब 41 साल पूरे होने पर अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर कहा- “25 मई 2025 से 41 साल पहले यानी 25 मई 1984 को मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ रिलीज हुई थी। मुझे फिल्में बनाते हुए 41 साल हो गए हैं। मैं आपसे बात करना चाहता था, आपको अपने 41 साल के सफर के बारे में बताना चाहता था।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो में अनुपम आगे कहते हैं, “मैं 3 जून 1981 को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकलकर मुंबई आया था। उसके बाद मैं लखनऊ में पढ़ाता रहा। फिर मैंने 3 साल तक काम की तलाश की और फिर मिस्टर भट्ट ने मुझे सारांश दी। अब 41 साल हो गए- पलकें झपकते गुजर गए। सारांश के 41 साल। यह कितना खूबसूरत सफर रहा है। कितना आभारी सफर रहा है। मेरे सफर में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा रहा है। मैंने कम से कम 544 या 545 फिल्में की हैं। आज मैं सोच रहा था कि इन 41 सालों में मेरे जीवन में क्या बदलाव आया है?” इस लगभग 26 मिनट लंबे वीडियो में अनुपम खेर ने अपने करियर के बारे में काफी कुछ शेयर किया।


अनुपम खेर के हालिया काम की बात करें तो एक्टर इन दिनों फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने इस फिल्म का निर्देशन खुद किया है। हाल ही में फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। जहां इसे काफी सराहना मिली थी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News