मजहब बनी दीवार..टूटा आसिम-हिमांशी का रिश्ता, भाई उमर बोले-''ये तलाक नहीं है जो इतना

Monday, Jan 15, 2024-06:40 PM (IST)

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अब साथ में नहीं हैं। आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने बीते साल ही  ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी। वहीं अब आसिम रियाज के ब्रेकअप पर भाई उमर रियाज का रिएक्शन सामने आया है।

PunjabKesari

 

एक वेब पोर्टल से बातचीत में उमर ने कहा-'जिंदगी में जो भी होता है उसके पीछे कारण होता है और हम अक्सर भगवान को भूल जाते हैं लोग आते हैं और चले जाते हैं।अगर आप उनसे शादी करते हैं तो वो साथ होना होता है अगर रिश्ता खत्म हो रहा है तो मतलब ये हमेशा के लिए नहीं बना था इसे इतनी अहमियत मत दीजिए जैसे कि ये तलाक था।'

PunjabKesari

आसिम -हिमांशी ने धर्म का नाम लेकर ब्रेकअप अनाउंस किया था। उन्होंने कहा कि वो अपनी-अपनी धार्मिक  मान्यताओं के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं। आसिम ने लिखा था- 'हम दोनों 30+ हैं।हमने मच्योर डिसिजन लिया है।  और म्युचुअली अलग होने का फैसला लिया है। हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें।'

PunjabKesari

 

वहीं हिमांशी ने लिखा था- 'हम अब एक साथ नहीं हैं। हमारे रिलेशनशिप की जर्नी अच्छी थी। हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है।'


बता दें कि आसिम और हिमांशी बिग बॉस 13 में साथ आए थे। हिमांशी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. आसिम हिमांशी से प्यार करने लगे थे हालांकि, हिमांशी उस वक्त किसी और के साथ एंगेज थीं। वो शो से चली गई थीं लेकिन फिर उन्होंने शो में गेस्ट के तौर पर एंट्री ली और आसिम से अपने प्यार का इजहार भी किया। इसके बाद वो 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News