अमाल के आरोपों पर चाचा अनु मलिक ने खुलकर दी प्रतिक्रिया, कहा-''झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता

Thursday, Oct 09, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई. फेमस सिंगर अमाल मलिक ने जब से अपने परिवार संग रिश्ते नाते तोड़ने का ऐलान किया, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में भी वह अपने पारिवारिक इमोशनल खुलासों को लेकर लाइमलाइट में आ चुके हैं। एक बार तो अमाल मलिक ने अपने चाचा व संगीतकार अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने चाचा पर पिता दब्बू मलिक का करियर खत्म करने के भी आरोप लगाए थे। वहीं, हाल ही में अनु मलिक ने अपने भतीजे द्वारा लगाए पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।


संगीतकार अनु मलिक ने हाल ही में अपने भतीजे अमाल के आरोपों पर जवाब दिया और कहा, 'एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता। इंसान को हर बात पर ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए।' 

 

संगीतकार ने आगे बताया कि उनके पिता सरदार मलिक ने हमेशा सिखाया था कि मन में जहर या द्वेष मत पालो, वरना संगीत कभी शुद्ध नहीं रहेगा। मेरे पिता कहा करते थे- अगर कोई तुम्हें तकलीफ भी दे, तो उसे अपने दिल में मत बसाओ। तुम्हारी असली ताकत तुम्हारी रचनात्मकता है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। मैं जब भी दुखी होता हूं, अपने पियानो के पास बैठता हूं और नई धुन बनाता हूं- यही मेरा जवाब होता है दुनिया के लिए।'


अमाल ने किया था चाचा अनु मलिक की चलाकियों का किया भंडाफोड़
 
‘बिग बॉस 19’ के घर में नजर आ रहे अमाल ने अपने चाचा पर पिता दब्बू मलिक के करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- कई बार उनके पिता को स्टूडियो में बुलाया जाता और उनसे गाने रिकॉर्ड करवाए जाते। लेकिन जब गाने रिलीज होते तो उन पर किसी और का नाम होता। एक बार उनके पिता को लगा कि उन्हें एक नया मौका मिला है, लेकिन बाद में पता चला कि वह गाना पहले से बनी फिल्म का हिस्सा था और बस रिकॉर्डिंग का बहाना बनाकर उनका इस्तेमाल किया गया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News