हैवी वर्क वाले ओरेंज लहंगे में उर्वशी रौतेला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, एक्ट्रेस की हर अदा के दीवाने हुए लोग
Sunday, Sep 15, 2024-04:23 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने लुक्स से सुर्खियों में रहना अच्छे से जानती हैं। ट्रेडिशनल लुक हो या कोई वेस्टर्न लुक..वो हर लुक में बाकमाल लगती हैं। अब हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लहंगा लुक की तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें देख हर कोई उनके हुस्न का दीवाना रहा है। अगर आपने अभी तक उर्वशी की इन तस्वीरों पर नजर नहीं डाली हैं तो चलिए आपको भी दिखाते हैं एक्ट्रेस के गजब लुक की तस्वीरें...
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्वशी रौतेला ओरेंज कलर के भारी भरकम लहंगे में नजर आ रही हैं। लहंगे पर गोल्डन वर्क किया गया है।
इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है और दुपट्टा भी काफी हैवी है। लहंगे के साथ मिनिमल मेकअप, आंखों पर ओरेंज आइशेडो, खुले बाल, कानों में झूमके उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बनाते हुए उर्वशी कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक दिलकश पोज दे रही हैं।
बता दें, पिछले बार उर्वशी रौतले अपने बाथरुम से प्राइवेट वीडियो लीक को लेकर खूब सुर्खियों में आई थी। वीडियो में एक्ट्रेस बाथरुम में नहाने के लिए अपने कपड़े उतारती नजर आई थी। हालांकि, बाद में पता चला था कि ये कोई उनका असली वीडियो नहीं, बल्कि किसी फिल्म का छोटा सा क्लिप है।