वरूण धवन और नताशा की शादी को लेकर हुआ खुलासा, आप भी जानें

Saturday, Feb 08, 2020-12:06 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्कः एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी शादी को लेकर पिछले साल से चर्चा में हैं। दोनों की शादी को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। खबर की मानें तो ये जोड़ी 22 मई 2020 को थाईलैंड के JW Marriott Khao Lak Resort & Spa में शादी करने वाले हैं।
PunjabKesari
सूत्र के हवाले से ये खबर दी है कि 2020 की गर्मियों में वरुण-नताशा ब्याह रचाने वाले हैं। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि वरुण के मेंटर करण जौहर उनकी शादी में बड़ा रोल निभाएंगे।
PunjabKesari
इतना ही नहीं वरुण धवन और नताशा दलाल, करण जौहर के ज्वैलरी ब्रांड त्यानी ज्वैलरी के जेवर को अपने संगीत पर पहनेंगे।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News