गर्लफ्रेंड नताशा के साथ मूवी देखने पहुंचे वरुण, तस्वीरें आईं सामने

Sunday, Oct 21, 2018-11:07 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन को बीती रात गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ थियेटर के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं। दरअसल, दोनों यहां आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' देखने पहुंचे।

PunjabKesari, नताशा दलाल फोटो, नताशा दलाल इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी गैलरी फ्री डाउनलोड

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ मूवी देखने पहुंचे वरुण

तस्वीरों में वरुण रेड कलर की स्वेट शर्ट और ब्लैक कैप्री पहने कैजुअल लुक में नजर आए। वहीं नताशा ब्लू जींस के साथ ब्लैक टाॅप पहने स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।  

PunjabKesari, वरुण धवन फोटो, वरुण धवन इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी गैलरी फ्री डाउनलोड

वरुण को वहां देखते ही मौजूद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने लगे।वरुण पहली बार नताशा के साथ स्पाॅट नहीं हुए ये दोनों अक्सर एक साथ स्पाॅट होते रहते हैं। दरअसल, नताशा को प्राइवेसी काफी पसंद है इसी कारण वरुण धवन उन्हें लाइमलाइट में बचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

PunjabKesari, नताशा दलाल फोटो, नताशा दलाल इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी गैलरी फ्री डाउनलोड

वरुण धवन कलंक फिल्म में दिखाई देंगे

बता दें कि वरुण की फिल्मों के बारे में बात करें तो वह आगामी फिल्म ‘कलंक‘ में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण जल्द करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण में कटरीना कैफ के साथ आने वाले हैं।

PunjabKesari, वरुण धवन फोटो, वरुण धवन इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी गैलरी फ्री डाउनलोड


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News