दिवाली पर वरुण धवन ने शेयर की बेटी की प्यारी सी झलक, घर के मंदिर में पापा संग पूजा करती दिखीं नन्हीं लारा
Wednesday, Oct 22, 2025-03:01 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल की तरह इस बार भी दिवाली खूब धूमधाम से मनाई गई, जिसकी तस्वीरें सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर करते नजर आए। कपल्स अपने-अपने बच्चों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते दिखे। इसी बीच एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी बेटी लारा धवन के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:"आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
इस तस्वीर में वरुण अपनी बेटी को भगवान की मूर्तियों के सामने खड़ा कर पूजा सिखाते हुए नजर आए। लारा को हाथ का सहारा देते हुए वरुण ने उन्हें दिवाली की परंपरागत पूजा की शिक्षा दी।
हालांकि, फैंस की उत्सुकता के बावजूद, वरुण ने अपनी बेटी का चेहरा इस बार भी नहीं दिखाया। फोटो पीछे से ली गई थी, जिससे सिर्फ उनके पीछे की झलक और हाथ पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है।
मालूम हो,यह पहली बार नहीं है जब वरुण ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की हो। क्रिसमस पर भी उन्होंने लारा के साथ तस्वीर शेयर की थी, लेकिन तब भी उन्होंने बेटी का चेहरा सामने नहीं लाया था। वरुण अपने पर्सनल और फैमिली मोमेंट्स को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।