सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी के लिए राजस्थान पहुंची बॉलीवुड की मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा

Friday, Feb 03, 2023-04:03 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड का ये पॉपुलर ऑनस्क्रीन कपल अब जल्द ही एक दूजे का होने वाला हैं। जी हां, बात कर रहें हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी की जो आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला हैं। लेकिन, इस बात पर अभी तक कपल की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आईं है।  

PunjabKesari

खबरों के चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी इस साल 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेने वाले हैं, तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। तैयारी के बीच, बॉलीवुड मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए राजस्थान जा रही हैं।

मेहंदी आर्टिस्ट ने अपनी फ्लाइट से पहले मुंबई एयरपोर्ट से एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की। इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर में रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस होटल बुक किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर और वरुण धवन जैसे कई सेलेब्रिटीज के साथ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News