भूल जाओ मलाइका अरोड़ा..पूल किनारे बिकिनी में अठखेलियां करती 51 साल की इस हसीना की तस्वीरों ने मचाया गदर
Saturday, May 11, 2024-03:45 PM (IST)
मुंबई: जब भी बी-टाउन की हाॅट हसीनाओं की बात आती है तो हर किसी के जहन में एक ही नाम आता है जो है मलाइका अरोड़ा। 50 की मलाइका आज भी अपनी हॉटनेस से कम उम्र की हसीनाओं को मात देती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फिगर देख आप मलाइका अरोड़ा को भूल जाएंगे। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस विद्या मालवडे है।
एक्ट्रेस काफी फिट हैं और उनके फिजीक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो 51 साल की हैं। इतनी उम्र में एक्ट्रेस का हॉट फिगर देखकर तो लोग मलाइका अरोड़ा की डक वॉक को भी भूल चुके हैं।
विद्या मालवडे की हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ बिकिनी फोटोज वायरल हुईं हैं। विद्या की ये बिकिनी तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं।
एक्ट्रेस की प्रिंटेड बिकिनी काफी लोगों के दिलों को धड़का रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब विद्या ने इस तरह की हॉट फोटोज से लोगों का दिल धड़काया हो, इससे पहले भी वो अपनी हॉट फोटोज से लोगों के दिलों को घायल कर चुकी हैं।
काम की बात करें तो विद्या ने साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान वुमन हॉकी टीम के कोच होते हैं और इन वुमन खिलाड़ियों में विद्या मालवडे ने भी खास भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वो वुमेन हॉकी टीम की कप्तान थीं।