विक्रांत ने रिटायरमेंट पोस्ट पर फिर दी सफाई, कहा-बहुत सारी अंग्रेजी लिखी थी, कई लोगों ने पोस्ट को गलत समझ लिया

Tuesday, Dec 17, 2024-11:57 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस विक्रांत मैसी ने पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री से अपने रिटायरमेंट पोस्ट को लेकर सबको चौंका दिया था। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी रिटायरमेंट पोस्ट से हैरान रह गए थे। हालांकि, इस खबर के वायरल होने के बाद उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया था कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। अब हाल ही में, विक्रांत ने एक बार फिर अपने इस पोस्ट पर सफाई दी है और बताया है कि पत्नी से सलाह करने के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है। 


अपने रिटायरमेंट पोस्ट पर सफाई देते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा, "मैंने उस पोस्ट में बहुत सारी अंग्रेजी लिखी थी। मुझे लगता है कि कई लोगों ने मेरी पोस्ट को गलत समझ लिया था। इसलिए मुझे स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा और लोगों को क्लियर करना पड़ा कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं खुद को बेहतर बनाने और बेहतर काम करने के लिए ब्रेक ले रहा हूं।"
 
विक्रांत ने आगे बताया कि यह फैसला उन्होंने पत्नी शीतल ठाकुर से सलाह लेने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल उनके करियर के लिए काफी बेहतर साबित हुए थे, उन्होंने जो मांगा, उन्हें वो मिला है। पिछले 21 साल से वह एक कलाकार के रूप में दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। 12वीं फेल की सफलता ने इन सब में चार-चांद लगा दिए। 

 


एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने आधी रात में वह पोस्ट डाली थी क्योंकि मैं बिल्कुल भी सो नहीं पा रहा था। अब मैं अपने बेटे को बड़े होते हुए देखना चाहता हूं। मैं कई साल से चार-पांच घंटे से ज्यादा नहीं सोया हूं। अब मैं अपनी नींद पूरी करना चाहता हूं। अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहता हूं। मुझे अपनी लाइफस्टाइल में कुछ सुधार करने की जरूरत है।

बता दें, विक्रांत मैसी को हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया है। फिल्म में एक्टर की एक्टिंग को खूब सराहा गया और सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की खूब तारीफ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने संसद में विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी और सबको देखने की भी सलाह दी थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News