पत्नी अनुष्का शर्मा संग विदेश रवाना हुए विराट कोहली, रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के बाद एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए VirUshka
Monday, May 12, 2025-12:51 PM (IST)

पत्नी अनुष्का शर्मा संग विदेश रवाना हुए विराट कोहली, रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के बाद एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए VirUshka
मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं। कपल से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। कुछ देर पहले ही अनुष्का के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अनाउंसमेंट कर दी है।
वहीं रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट काभी सिंपल अंदाज में नजर आए।
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान पिंक एंड ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस में नजर आईं। अनुष्का ने बालों को ओपन छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ था। वे नो मेकअप लुक में नजर आई।
विराट कोहली इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में दिखे। उन्होंंने बेज कलर की कैप लगाई हुई थी। एयरपोर्ट पर विराट और अनुष्का काफी सीरियस नजर आए हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने पैप्स को स्माइल भी दी लेकिन अनुष्का काफी सीरियस लग रही थीं।
विराट ने इंस्टा पर रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं।
ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे कौन से सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।"