''हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार'' अनुष्का के बर्थडे पर विराट का खास पोस्ट,बोले-''अगर मैं तुम्हें न पाता तो पूरी तरह से खो जाता''
Thursday, May 02, 2024-12:07 PM (IST)
मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। फैंस इस कपल को प्यार से विरुष्का पुकारता है। विराट और अनुष्का दोनों ही एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते। वहीं अब विराट ने पत्नी अनुष्का ने नाम प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। मौका था अनुष्का के 36वें बर्थडे का।
जी हां, अनुष्का के बर्थडे पर विराट ने लेडी लव संग बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर की। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की।
पहली तस्वीर में अनुष्का ब्लैक और वाइट आउटफिट में चश्मा पहने कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रही हैं।दूसरी फोटो में एक्ट्रेस को बाल सवांरते देखा जा सकता है।
तीसरी और चौथी फोटो में दोनों की पीठ वाली झलक देखने को मिल रही है लेकिन बैकग्राउंड लोकेशन फैंस का ध्यान खींच रहा है।
इन तस्वीरों के साथ विराट ने लिखा-'अगर मैं तुम्हें न पाता तो मैं पूरी तरह से खो जाता। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। तुम हमारी दुनिया की रोशनी हो। तुम हमें बहुत पसंद हैं।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए विराट कोहली ने तीन हार्ट इमोजी भी शेयर की हैं।
अनुष्का ने साल 2017 में विराट संग शादी रचाई थी। साल 2021 में कपल के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने वामिका कोहली रखा। वहीं 15 फरवरी 2024 को कपल दूसरी बार पेरेंट्स बना। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी जिसका नाम अकाय कोहली रखा है।