पत्नी से कई साल अलग रहने के बाद विशाल डडलानी ले रहे हैं तलाक

Tuesday, Jan 31, 2017-07:51 PM (IST)

मुंबई- खबरें आ रही हैं कि गायक और संगीत निर्देशक विशाल डडलानी की शादी भी टूटने वाली है। दरअसल, विशाल अपनी पत्नी प्रियाली से तलाक लेने वाले हैं। दोनों पिछले काफी समय से अलग रह रहे हैं।

विशाल डडलानी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि कई सालों तक अलग रहने के बाद अब तलाक की अर्जी देने जा रहे हैं। यह फैसला व्यक्तिगत है। इसलिए इस बारे में सिर्फ इतनी जानकारी ही देना चाहते हैं। विशाल ने यह भी बताया कि अलग रहने के बाद दोनों पहले से ज्यादा अच्छे दोस्त बन गए हैं।

विशाल ने आगे कहा कि तलाक की वजह से दोनों के परिवार में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। वह पहले की तरह अभी भी साथ में हैं। उम्मीद है कि उनके व्यक्तिगत मामले का सम्मान किया जाएगा।

विशाल और प्रियाली की शादी को काफी साल हो गए थे। दोनों का तलाक लेने का फैसला फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी चौंकने वाला है। वहीं इन दोनों का नाम भी बॉलीवुड के उन कलाकारो में जुड़ गया है जिन्होंने पिछले साल तलाक लेने का फैसला किया। इनमें फरहान अख्तर और अधुना का तलाक हुआ उसके बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने भी तलाक लेने का फैसला किया।

विशाल ददलानी ने ओम शांति ओम से लेकर सुलतान जैसी हिट फिल्मों में संगीत दिया है। इसके अलावा विशाल ने कई गानों में अपनी आवाज भी दी है जोकि बेहद हिट रहे। उनके द्वारा गाए गए गाने बेबी को बेस पंसद हैं, हैदर में आओ न  गानों को लोगों ने काफी पंसद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News