घर के बाद अब विवेक ओबेरॉय ने खरीदी लग्जरी रोल्स रॉयस, परिवार के साथ नई गाड़ी की डिलीवरी लेने पहुंचे एक्टर

Sunday, Nov 24, 2024-11:29 AM (IST)

मुंबई. एक्टर विवेक ओबेरॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पिछले दिनों दिवाली से पहले एक्टर ने अपनी पत्नी प्रियंका संग मिलकर लग्जरी घर खरीदा था, जिसमें उन्होंने दिवाली का जश्न मनाया था। वहीं, अब घर के बाद एक्टर अपनी नई गाड़ी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने हाल ही में सिल्वर-ग्रे रोल्स-रॉयस कार खरीदी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है और फैंस भी विवेक को इस नए टॉय के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

विवेक ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर अपने पेरेंट्स और पत्नी संग नई कार की डिलीवरी लेने पहुंचे हैं। नई कार खरीदने के बाद सभी बेहद खुश नजर आते हैं और एक्टर अपनी गाड़ी को खुद ड्राइव करके घर लाते हैं। इस वीडियो को शेयर कर विवेक ने कैप्शन में लिखा, 'सफलता के कई रूप होते हैं और आज ये ऐसी दिख रही है। परिवार के साथ खास पलों का जश्न मनाने के लिए आभारी और खुश हूं'।  


 PunjabKesari
  
वहीं, विवेक ऑबेरॉय की इस नई गाड़ी की कीमत की बात करें तो वो 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जिसमें सबसे सस्ता मॉडल कलिनन है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल फैंटम है, जिसकी कीमत 9.50 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।

PunjabKesari
'साथिया', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', और 'लूसिफर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके विवेक ओबेरॉय कारों के बहुत शौकीन हैं और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक के पास 3.11 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, 4.5 करोड़ रुपये की क्रिसलर 300 सी लिमोसिन और दो लाखों रुपए की मर्सिडीज मॉडल - GLS 350D और GLE 250D भी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News