टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रहें राम-सीता, इस दिन से प्रसारित होगी रामानंद सागर की 'रामायण'
Tuesday, Jun 27, 2023-10:55 AM (IST)
मुंबई। दर्शकों कि मांग पर शेमारू टीवी एक बार फिर रामानंद सागर की "रामायण" को टेलीविजन स्क्रीन पर लेकर आ रहें हैं। चैनल अपने दर्शकों को स्पिरिचुअलिटी की दुनिया में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और गुणों का जश्न मनाया जाता है। रामानंद सागर की "रामायण" एक शाश्वत कृति है जिसने पीढ़ियों से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। 3 जुलाई सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे शेमारू टीवी पर "रामायण" देखने के लिए तैयार हो जाइए।
‘रामायण’ के ग्रेट एक्टर्स के अमेजिंग परफॉर्मेंस का अनुभव करें, जिनमें भगवान राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, हनुमान के रूप में दारा सिंह और लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी शामिल हैं। एकटर्स के इन किरदारों ने उन्हें फैंस के बीच पसंदीदा बना दिया है।
मूल "रामायण" के साथ एक दिव्य यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको भक्तिभाव से भर देगी। रामानंद सागर की 'रामायण' शेमारू टीवी पर 3 जुलाई से सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे देखें।