बेटी पैदा करने वाला इंजेक्शन है..जब करीना से भारती ने पूछा था ये सवाल, क्या पूरी होगी Mom To Be की दुआ

Tuesday, Oct 07, 2025-11:57 AM (IST)

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में भारती सिंह 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं। भारती ने बड़े ही क्यूट अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंंसमेंट की है। इसी बीच भारती का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एक बेटी चाहिए और ये बातचीत किसी और के साथ नहीं बल्कि करीना कपूर के साथ हुई थी।

PunjabKesari

 

करीना कपूर शो वॉट वुमेन वॉन्ट होस्ट करती हैं। इस शो में कई सेलेब्स आते हैं जिनके साथ करीना ढेर सारी बातें करती हैं। करीना के शो में एक बार भारती सिंह आईं थीं। जहां पर उन्होंने कहा था कि उन्हें एक बेटी चाहिए।

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं करीना से उन्होंने बेटी के लिए इंजेक्शन तक के बारे में पूछ लिया था।भारती ने दोबारा प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर करते हुए करीना से कहा था- 'क्या आपके पास कोई डॉक्टर है जो एक इंजेक्शन लगाता है जिसके पास बेटी का इंजेक्शन हो कि बेटी ही होय़' इस पर करीना ने जवाब दिया था- 'मेरे खुद के दो बेटे हैं। मुझे कुछ पता नहीं और फिर दोनों हंसने लगी थीं। भारती ने कहा था- 'मुझे सिर्फ बेटी चाहिए।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

>

गौरतलब है कि भारती ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी। तस्वीर मेंमें हर्ष उनका टमी पकड़े नजर आ रहे हैं। भारती ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं।वहीं गोला के अकाउंट से भी एक फोटो शेयर की है जिसमें गोला ने एक टीशर्ट पहनी है जिस पर लिखा है- मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं। ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Laksh Singh Limbachiya (Golla)😎 (@laksh_singhlimbachiya)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News