बीमार होता था तो मुझे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा और अब जब...सिद्धार्थ शुक्ला की मां की चिट्ठी हुई वायरल

Friday, Sep 03, 2021-07:49 AM (IST)

मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला का यूं असमय चले जाना यूं तो किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन अगर कोई इस घटना से तिल-तिल मर रहा है तो वह हैं उनकी मां और दो  बहने हैं। मां के सामने अपने जवान बेटे का इस तरह अलविदा कह देने के दुख से बड़ा दर्द और कुछ नहीं होता।

PunjabKesari

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार।  सिद्धार्थ अपने पिता के जाने के बाद मां और बहनों  लिए सब कुछ थे, वह कहते थे उनकी मां बहुत स्ट्रांग वुमन हैं जिन्होंने पापा के बाद उन्हें संभाला लेकिन आज मां अकेली पड़ गई हैं।

PunjabKesari

 

जिस मां को सिद्धार्थ कभी अकेला नहीं छोड़ते थे आज वह बेटा उसकी आवाज तक नहीं सुन पा रहा है।  इसी बीच उनकी मां की एक चिट्ठी वायरल हो रही हैं जो उन्होंने अपने बेटे के लिए बिग-बॉस को लिखी थी जो एक मां की फीलिंग थी...उन्होंने लिखा....

PunjabKesari

Dear Big Boss

'मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मां आपको ये लेटर Thank You कहने के लिए लिख रही हूं...-मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ  करवाया है जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी। Chef Sid से मिलवाने के लिए Thanks, गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, एग्स बनाना, सब्जियां काटना, बर्तन धोना... कभी कभी यकीन नहीं हो पा रहा कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है। घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है, जब कभी भी Sid बिमार होता वो मुझे एक पल भी छोड़ता नहीं था, अब जब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके याद नहीं थीं।

PunjabKesari

मुश्किल था लेकिन वो भी हमें बहुत कुछ सीखा गया।इतना चेलेंजिंग एंवायरमेंट और बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी। मुझे आपने उसके अंदर की ताक्त का एक नया पहलु दिखाया। बीबी हाउस में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया और ज्यादा सहनशील होना आपके घर ने उसे सीखा दिया।मैं जानती हूं कि उसके दोस्त उसके लिए बहुत जरूरी है वो अपने से पहले उनको देखता है, ये गर्व जो मैं महसूस कर रही हूं उसके लिए उसके लिए धन्यवाद। आखिर में धन्यावाद, आपकी वजह से इतने सारे लोगों का प्यार उसे Sid Heart के रूप में मिला। पता नहीं सिद्ध इतना सारा प्यार कैसे लौटा पाएगाये चिट्ठी मां ने तब लिखी जब वह बिग बॉस में थे ..लेकिन कौन जानता था कि ऐसा होगा सिद्धार्थ सच में छोड़ कर चला गया यकीन नहीं हो पा रहा।

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News