हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में क्यों नहीं बुलाया गया? सामने आई ये चौंकाने वाली बड़ी वजह
Friday, Nov 28, 2025-02:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में गुरुवार को उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई बड़े सितारे जैसे रेखा, सलमान खान, आर्यन खान, अमीषा पटेल, सोहा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और सिंगर सोनू निगम शामिल हुए। सोनू निगम ने धर्मेंद्र के मशहूर गानों को गाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
हेमा मालिनी और बेटियों का अलग आयोजन
हालांकि, धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुईं। इसके बजाय हेमा मालिनी ने अपने घर पर ही अलग से शोक सभा का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि सनी देओल और उनके परिवार ने हेमा मालिनी को प्रेयर मीट में आमंत्रित नहीं किया, इसी वजह से 'ड्रीम गर्ल' ने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें - जल्दबाजी में क्यों किया गया 'ही-मैन' धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई
प्रेयर मीट में कौन-कौन मौजूद थे
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में देओल परिवार के सदस्य – सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य रिश्तेदार शामिल थे। इसके अलावा महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा को हेमा मालिनी के घर पर आयोजित शोक सभा में देखा गया।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का परिवार
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में दूसरी शादी की थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं – सनी, बॉबी, अजीता और विजेता देओल। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं – ईशा और अहाना। आपको बता दें कि, धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
सोशल मीडिया पर चर्चा
हेमा मालिनी का अलग शोक सभा करना और प्रेयर मीट में न पहुंचना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना से परिवार के बीच संभावित अनबन की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। पूरे बॉलीवुड और उनके प्रशंसक धर्मेंद्र के निधन से गहरे सदमे में हैं। इस तरह, धर्मेंद्र की याद में दो अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित होने से परिवारिक और मीडिया नजरों में काफी सुर्खियां बनी हुई हैं।
