Akshay Kumar की देशभक्ति वाली फिल्में करने से नाराज़ पत्नी ट्विंकल खन्ना, बोलीं- कितनी बार देश को बचाओगे?

Friday, Mar 07, 2025-12:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। एक्शन, कॉमेडी, रोमांस के साथ-साथ उन्होंने देशभक्ति आधारित फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। इस साल उनकी फिल्म स्काई फोर्स भी खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अक्षय ने अब एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अक्षय कुमार की देशभक्ति फिल्में और पत्नी ट्विंकल का रिएक्शन

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों और उनके चयन को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों ने उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी चिढ़ा दिया है। अक्षय ने कहा, 'जब से मैंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू की है, मैंने बहुत सारी देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाई हैं। लेकिन मेरी पत्नी मुझसे अक्सर चिढ़ती हैं कि 'आप कितनी बार देश को बचाओगे?'

PunjabKesari

अक्षय कुमार के देशभक्ति फिल्म्स की सूची

अक्षय कुमार ने 2015 से लेकर अब तक कई देशभक्ति फिल्में की हैं, जिनमें हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट, गोल्ड, मिशन मंगल और उनकी हालिया रिलीज स्काई फोर्स शामिल हैं। इन फिल्मों में अक्षय का प्रदर्शन हमेशा ही तारीफ के काबिल रहा है, लेकिन अब उनकी पत्नी का मानना है कि वह बार-बार देशभक्ति की फिल्में करते रहते हैं।

PunjabKesari

अक्षय कुमार का करियर और आने वाली फिल्में

कुछ समय से अक्षय कुमार के करियर में गिरावट आई थी, लेकिन 2025 की शुरुआत ने उन्हें एक नई उम्मीद दी। उनकी फिल्म स्काई फोर्स ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और यह साल की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी है, जिससे अक्षय का सुस्त दौर खत्म हुआ है।

PunjabKesari

अब अक्षय कुमार जल्द ही पैन-इंडिया फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू और प्रभास के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा, उनकी आगामी फिल्मों में केसरी 2, जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 भी शामिल हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News