बेस्ट हसबैंड और सबसे प्यारे पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं...पति आदित्य धर के नाम यामी का प्यारा सा पोस्ट
Wednesday, Mar 12, 2025-01:11 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके फिल्ममेकर पति आदित्य धर बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक है। कपल अक्सर खास मौकों पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करता नजर आता है। हाल ही में धूम धड़ाम एक्ट्रेस ने अपने फिल्ममेकर पति के नाम खास पोस्ट शेयर किया। दरअसल, 12 मार्च को 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
ऐसे में यामी ने अदित्य संग तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर किसी फिल्मी इवेंट की लग रही है, जिसमें दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर उनकी आध्यात्मिक यात्रा की है जहां वे हाथ जोड़कर और आंखें बंद करके आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा- "हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे ❤️❤️❤️... दुनिया के लिए उस जादू को देखने का इंतजार नहीं कर सकती, जिसे तुम बड़े पर्दे पर बिखेरने वाले हो!!! सबसे बड़े दिल वाले इंसान, जीनियस माइंड, बेस्ट हसबैंड और सबसे प्यारे पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!! हैप्पी बर्थडे, आदित्य।"यामी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर ने साल 2021 में शादी की। पिछले साल कपल के घर नन्हें बेटे की किलाकारी गूंजी जिसका नाम वेदविद रखा है। अपने जिंदगी के खास मौकों की तस्वीरें अकसर ही यामी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।