यश के नए हेयरकट के फैंस हुए दीवाने, देश भर में छाया सुपरस्टार का स्टाइल
Wednesday, Jul 17, 2024-01:43 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुपरस्टार यश को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहाँ उनकी मौजूदगी ने बहुत एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया। बता दें कि यश अंबानी के यहां हो रही शादी में शामिल होने के लिए आए थे। हालाँकि, जिस चीज़ ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था यश का नया लुक, जिसके बारे में फैंस का मानना है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए हो सकता है।
स्टाइलिश आउटफिट पहने यश ज्यादा शार्प और रिफाइंड नजर आए, जिससे फैंस और फैशन लवर्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई। एक्टर का नया लुक, जिसमें एक ट्रेंडी हेयरकट और दाढ़ी शामिल है, ने उनके डेडीकेटेड फॉलोवर्स को एंस्पायर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में तारीफों और चर्चाओं से भरा हुआ है, जिसमें कई फैंस ने उनके इस नए लुक को अपनाने की चाह दिखाई है।
एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, यश के लॉयल फैन बेस ने फिर से उनके फुटस्टेप्स को फॉलो करते हुए, उनके इस नए हेयरस्टाइल और लुक को अपनाना शुरू कर दिया है:
यहां देखें:
एक यूजर ने लिखा है "ट्रेंड शुरू हुआ और जंगल की आग की तरह फैल रहा है 🔥 "
Trend started & spreading like wildfire 🔥 @TheNameIsYash #YashBOSS #ToxicTheMovie #Ramayana #YashBOSSNewLook #Yash #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/MtmBK5Cb33
— 𝙍𝙎𝙆 (@RSKTheMonsters) July 13, 2024
एक और ने लिखा है"#YashBossNewLook #rockybhai #yash #toxic #kgf
@TheNameIsYash"
#YashBossNewLook #rockybhai #yash #toxic #kgf @TheNameIsYash pic.twitter.com/HlsIcMTX6K
— Arun Bakshi (@akbakshi0095) July 14, 2024
एक यूजर ने लिखा है"हेयर कट डन ✅
#YashBossNewLook #rockybhai #yash #toxic #kgf @TheNameIsYash pic.twitter.com/HlsIcMTX6K
— Arun Bakshi (@akbakshi0095) July 14, 2024
#ToxicTheMovie #YashBOSS𓃵
@TheNameIsYash"
एक दूसरे ने लिखा है"#YashBoss टॉक्सिक हवाली शुरू ऐती😎💥
BAGALKOT FANS 🗿
#AppuLiveson #ToxicTheMovie #Toxic #Yash #Nayanthara #GeetuMohandas
#KVNProductions #RajdhaniHaiklu"
#YashBoss Toxic Havali Shuru Aiti😎💥
— ADI (Yashism) (@AdityaAngadi17) July 13, 2024
BAGALKOT FANS 🗿#AppuLiveson #ToxicTheMovie #Toxic #Yash #Nayanthara #GeetuMohandas#KVNProductions #RajdhaniHaiklu pic.twitter.com/Ky2o4gX5u9
जैसा कि फैंस 'टॉक्सिक' के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में यश के नए लुक ने उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए सभी की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अपनी बेबाक स्टाइल और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, यश एक और यादगार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।