'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम रोहित प्रोहित की बीवी की हुई गोदभराई, सूर्ख लाल सूट में शीना बजाज ने दिखाया बड़ा सा बेबी बंप

Monday, Aug 18, 2025-01:47 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज इन दिनों अपनी  प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में 7 महीने प्रेग्नेंट शीना बजाज की गोद भराई हुई जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शीना काफी खुश और प्यारी लग रही हैं, लेकिन लोगों की नज़रें उनके पति रोहित पुरोहित को ढूंढ रही हैं, जो इस फंक्शन में उनके साथ नहीं थे।

PunjabKesari


सामने आईं तस्वीरों में 7 महीने प्रेग्नेंट शीना बजाज लाल रंग के खूबसूरत सूट में नज़र आ रही हैं। उन्होंने मैचिंग जूलरी पहनी है और अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है। इस सूट के साथ हसीना ने प्यारा सा दुपट्टा लिया था जिस पर सौभाग्यवती भव लिखा था। शीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नज़र आ रहा है। तस्वीरों की बात करें तो एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को थामकर पोज़ देती दिख रही हैं। 

PunjabKesari

फोटोज़ देखने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि उनके पति रोहित पुरोहित कहां हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान शीना और रोहित ने अलग रहने का फैसला आपसी सहमति से लिया है। रोहित ने बताया था कि प्रेग्नेंसी में शीना की देखभाल उनकी मम्मी के घर पर अच्छे से होगी इसलिए उन्होंने उन्हें वहां छोड़ा हुआ है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sheena (@imsheenabajaj)

रोहित पुरोहित इन दिनों अपनी शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं, जिसकी वजह से वह शीना को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, जब भी उन्हें समय मिलता है वह वीकेंड पर शीना से मिलने के लिए चले जाते हैं।शीना को प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लिकेशन्स हो रहे हैं। उन्हें माइग्रेन और उल्टियों की समस्या हो रही है लेकिन वह अपनी डाइट का ध्यान रखकर इस मुश्किल से निपट रही हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News