यूट्यूबर ध्रुव राठी ने रणवीर की ''धुरंधर'' पर जमकर निकाली भड़ास, ISIS से तुलना कर बोले- डायरेक्टर ने घटियापन की हदें पार कर दीं

Wednesday, Nov 19, 2025-04:17 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को एक तरफ जहां फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी की इस पर अलग ही राय है। उन्होंने रणवीर की फिल्म 'धुरंधर' की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की है, जो लोगों की गर्दन सरेआम धड़ से अलग कर वीडियो अपलोड कर देता है।

ध्रुव राठी ने अपने X अकाउंट पर रणवीर की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद भड़ास निकाली। उन्होंने आदित्य धर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि डायरेक्टर ने सारी हदें पार कर दी हैं और पैसे को लेकर उनका लालच कंट्रोल से बाहर है। 

PunjabKesari


ध्रुव राठी ने लिखा, 'आदित्य धर ने वाकई बॉलीवुड में घटियापन की हद पार कर दी है। उनकी नई फिल्म के ट्रेलर में इतनी ज्यादा जबरदस्त हिंसा, खून-खराबा और टॉर्चर है कि इसे देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसे ISIS के सिर कलम करने वाले वीडियो देख रहे हों और फिर उसे एंटरटेनमेंट बता दें।'


 


उन्होंने आगे लिखा- 'पैसे के लालच में ये (आदित्य धर) इतना आगे बढ़ गए हैं कि युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर भर रहे हैं। उन्हें खून-खराबे के प्रति असंवेदनशील और बेपरवाह बना रहे हैं। वो इस तरह टॉर्चर को और बढ़ावा दे रहे हैं और इसका महिमामंडन कर रहे हैं। अब यही मौका है सेंसर बोर्ड के पास, जब वो दिखा दे कि उसे सबसे ज्यादा दिक्कत किस चीज से है- लोगों के किस करने से या फिर किसी जिंदा आदमी की चमड़ी उधेड़े जाने से।'


ध्रूव राठी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।


वहीं, फिल्म धुरंधर की बात करें तो यह 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News